DC vs PBK Playing XI: आज आईपीएल में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे से चंडीगढ़ में खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर वापसी करेंगे. जबकि पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी. लेकिन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? बहरहाल, हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी पंजाब किंग्स की निगाहें
पंजाब किंग्स के लिए ओपनर प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन हो सकते हैं. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाज होंगे. जबकि हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़ पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी. साथ ही जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा और कैगिसो रबाडा प्लेइंग इलेवन में 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व ताइदे, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़
ऋषभ पंत की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी होगी मजबूत!
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत वापसी के लिए तैयार हैं. वहीं, इस टीम के ओपनर डेविड वार्नर और मिशेल मार्श हो सकते हैं. इसके अलावा ललित यादव, ऋषभ पंत, ट्रिस्टियन स्टब्स और यश ढुल जैसे बल्लेबाज होंगे. जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी क्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एर्निक नॉर्टजे संभालेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टियन स्टब्स, यश ढुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एर्निक नॉर्टजे
ये भी पढ़ें-
CSK vs RCB: जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया टर्निंग प्वॉइंट्स, कैसे मैच पर CSK ने कसा शिकंजा
CSK के खिलाफ हार से बेहद दुखी हैं RCB के कप्तान, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक