IND vs NZ Pune Test: ऋषभ पंत ने भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंन बैंगलोर टेस्ट की दूसरी पारी में 99 रन बनाए थे. पंत इस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ गई थी. लेकिन अब अच्छी खबर मिली है. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान डोशेट ने बताया कि पंत ठीक हैं और वे पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए मैदान पर भी उतर सकते हैं.


टीम इंडिया पुणे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. असिस्टेंट कोच रेयान डोशेट ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पंत की फिटनेस पर जवाब दिया. डोशेट ने कहा, ''पंत काफी ठीक लग रहे हैं. वे पुणे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं.'' ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 20 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में 99 रन बनाए. वे इस पारी के दौरान शतक लगाने से चूक गए थे. पंत ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे.


ऋषभ पंत ने पुणे टेस्ट के लिए शुरू की प्रैक्टिस -


टीम इंडिया पुणे पहुंच चुकी है. रेवस्पोर्ट्ज के मुताबिक ऋषभ पंत ने मंगलवार को प्रैक्टिस भी की. उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान कई बड़े शॉट लगाए. टीम इंडिया के यंग प्लेयर शुभमन गिल भी फिट हो गए हैं. अगर उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है तो खिलाड़ियों के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है. गिल नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं.


पुणे में टीम इंडिया का कैसा रहा है रिकॉर्ड -


भारत ने पुणे में अभी तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. यहां टीम इंडिया को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच में जीत दर्ज की है. अब उसका न्यूजीलैंड से मुकाबला है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमें फॉर्म में हैं. बैंगलोर में भी दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी. 


यह भी पढ़ें : Shubman Gill 2nd Test: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, दूसरे टेस्ट में खेलेंगे शुभमन गिल, जानें किसका कटेगा पत्ता