Rishabh Pant Health Update: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पिछले दिनों हादसे का शिकार ऋषभ पंत लगातार तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हैं. सर्जरी के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज की सेहत में काफी सुधार आया है. वहीं, ऋषभ पंत पहली बार हादसे के बाद अपने पैरों पर खड़े हुए. हालांकि, वह चंद सेकेंड के लिए अपने पैरों पर खड़े रह पाए.


डॉक्टरों ने क्या कहा?


कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की मानें तो ऋषभ पंत को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 4-6 महीने का वक्त लगेगा. यानि, ऋषभ पंत इस साल के शुरूआती छह महीने में संभवतः मैदान पर नहीं दिखेंगे. हालांकि, पिछले दिनों डॉक्टरों ने कहा था कि क्रिकेट मैदान पर ऋषभ पंत की वापसी कब होगी, यह रीहैब और ट्रेनिंग पर निर्भर करेगा. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की रीहैब और ट्रेनिंग तब शुरू होगी, जब हॉस्पिटल से छुट्टी होगी.


कब तक हॉस्पिटल में रहेंगे ऋषभ पंत?


गौरतलब है कि मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. वहीं, हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत को तकरीबन 1 सप्ताह हॉस्पिटल में रहना होगा. हालांकि, टीम इंडिया के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज को अभी चलने-फिरने में दिक्कत होगी, लेकिन यह खिलाड़ी वालकर और बाकी सपोर्ट के सहारे चल सकता है.


ऋषभ पंत इन सीरीजों को करेंगे मिस-


भारत-न्यूजीलैंड (3 वनडे और 3 टी20) - जनवरी-फरवरी
भारत-ऑस्ट्रेलिया (4 टेस्ट और 3 वनडे) - फरवरी-मार्च


आईपीएल 2023 (अप्रैल-मई)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (अगर भारत क्वॉलीफाई करता है) - जून


एशिया कप 2023 - सितंबर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप - अक्टूबर/नवंबर (हालांकि, ये रीहैब और ट्रेनिंग पर काफी हद तक निर्भर करेगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: युजवेंद्र चहल अगर तीसरे वनडे में हुए फिट, तो कुलदीप यादव के साथ हो जाएगा बांग्लादेश वाला खेल!


IND vs SL: टीम इंडिया की जीत के बाद कोहली और ईशान किशन ने किया जमकर डांस, वायरल हो रहा ईडन गार्डन्स का वीडियो