Rishabh Pant Accident: हॉस्पिटल में रजत और निशू से मिले ऋषभ पंत, इन दोनों ने ही बचाई थी भारतीय विकेटकीपर की जान
Rishabh Pant Health Update: सोमवार को रजत और निशू देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में ऋषभ पंत से मिले. दरअसल, दोनों युवकों ने हादसे के बाद ऋषभ पंत की मदद की थी.
![Rishabh Pant Accident: हॉस्पिटल में रजत और निशू से मिले ऋषभ पंत, इन दोनों ने ही बचाई थी भारतीय विकेटकीपर की जान Rishabh Pant meets his Saviours Rajat and Nishu in Dehradun after miraculous escape from flaming car at max hospital dehradun Rishabh Pant Accident: हॉस्पिटल में रजत और निशू से मिले ऋषभ पंत, इन दोनों ने ही बचाई थी भारतीय विकेटकीपर की जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/2f3a451d046492a738a5b6811c5285da1672666069604428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishabh Pant, Rajat and Nishu: पिछले दिनों टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. फिलहाल, ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है. बहरहाल, जब ऋषभ पंत हादसे का शिकार हुए थे तो रजत और निशू नामक युवक ने उनकी मदद की थी. सोमवार को रजत और निशू देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे, जहां ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है. दोनों युवकों ने इस हादसे को यादकर बताया कि किस तरह उन्होंने ऋषभ पंत की मदद की.
रजत ने हादसे को किया बयां...
रजत ने कहा कि जब हमने ऋषभ पंत को देखा, उस वक्त हालत काफी नाजुक थी, जिसके बाद हमने मदद की. इसके बाद सुशील कुमार नामक बस ड्राइवर और कंडक्टर ने 108 डायल कर एंबुलेंस को बुलाया. रजत कहते हैं कि उस वक्त हम नहीं जानते थे कि शख्स कौन हैं. हमने मानवता के वास्ते मदद की. वहां हमने ऋषभ पंत के शरीर पर कपड़े डाले, ताकि किसी तरह जान बचाई जा सके. जिसके बाद हमने किसी तरह सक्षम हॉस्पिटल तक पहुंचाने में मदद की.
'ऋषभ पंत दर्द से कराह रहे थे...'
ऋषभ पंत की मदद करने वाले रजत कहते हैं कि उस वक्त टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दर्द से कराह रहे थे. जिसके बाद एंबुलेंस में पेनकिलर दिया. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत के सिर में दुपट्टा टाइट कर बांध दिया, ताकि जो तेजी से खून निकल रहा था, उसे रोका जा सके. साथ ही रजत कहते हैं कि हादसे के बाद 4 हजार रुपए उन्होंने पुलिस को लौटाए. दरअसल, ये पैसे ऋषभ पंत के थे. बहरहाल, रजत और निशू नामक दोनों युवकों की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें-
PAK vs NZ 2nd Test: तीसरे सेशन में लड़खड़ाई न्यूजीलैंड की पारी, जानिए कैसा रहा पहला दिन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)