स्टुपिड! स्टुपिड! स्टुपिड!, ऋषभ पंत ने उतारी सुनील गावस्कर की नकल तो भड़के फैंस; देखें वीडियो और फैंस का रिएक्शन
Rishabh Pant Sunil Gavaskar: ऋषभ पंत का दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर की नकल उतारने का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant Mimicry Sunil Gavaskar Video: कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही थी, जहां ऋषभ पंत मैच के बहुत अहम पड़ाव पर गलत शॉट खेलकर आउट हो गए थे. सुनील गावस्कर का क्रिकेट प्रेम छुपा नहीं है, उन्होंने कमेंट्री के दौरान पंत पर इतना गुस्सा जाहिर करके तीन बार 'स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड' कहा था. अब IPL 2025 से पहले पंत उसी किस्से को दोहराते नजर आए हैं और उनका गावस्कर की नकल उतारने का वीडियो वायरल हो रहा है. ऋषभ पंतने सुनील गावस्कर की बात को दोहराने का प्रयास तो किया, लेकिन वायरल वीडियो में वो हर बार लाइन भूल जा रहे हैं.
सुनील गावस्कर ने क्या कहा था?
यह घटना भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न टेस्ट की है, जिसमें पंत ने जब पहली बार खराब शॉट खेला तो वो आउट होने से बच गए थे. इसके बावजूद उन्होंने दूसरी बार वही शॉट दोहराया और इस बार कंगारुओं ने कोई गलती नहीं की. गुस्से में सुनील गावस्कर ने कहा, "स्टूपिड, स्टूपिड, स्टूपिड. वहां पहले ही 2 फील्डर खड़े हैं, फिर भी आपको यही शॉट खेलना है. आपने पिछला शॉट मिस कर दिया था और देखिए आपका कैच कहां पकड़ा गया है. आप नहीं कह सकते कि ये आपका नेचुरल गेम है, यह बेवकूफी भरा शॉट था. इससे आपने अपनी टीम का स्तर गिराया है. आपको परिस्थितियों को समझना आना चाहिए."
Rishabh Pant recreating the 'Stupid, Stupid, Stupid!' of Sunil Gavaskar. 🤣pic.twitter.com/JhrK34luWh
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2025
ऋषभ पंत की मिमिक्री पर फैंस का फनी रिएक्शन
ऋषभ पंत द्वारा सुनील गावस्कर की मिमिक्री पर फैंस बेहद फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने कहा कि उम्मीद है पंत ने गावस्कर की बात का बुरा नहीं माना होगा, वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि पंत का यह अंदाज बेहद ही निराला है. हालांकि कुछ लोग पंत की इस हरकत से नाराज भी हुए, क्योंकि लोगों ने कहा कि पंत का ऐसा करना गावस्कर का अपमान है. बता दें कि मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में बिके ऋषभ पंत IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे होंगे.
Rishabh Pant takes a dig at Sunil Gavaskar’s ‘stupid’ comment ahead of IPL 2025
— NIKET (@NiketSayss) March 18, 2025
Ok looks like cricket and cricketers hv decided to take a rough route nw. Respect for seniors is now on tit for tat basis.
— Saurabh Sthir Yadav (@SthirYadav) March 17, 2025
its not recreation, its one more stupid action
— Hemendra Meena (@hemendra56) March 17, 2025
यह भी पढ़ें:
IPL 2025 में विराट कोहली तोड़ सकते हैं शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बन सकते हैं नंबर 1
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
