Team India के लिए इस साल Rishabh Pant ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जानें कितने जड़े शतक
Rishabh Pant Team India: ऋषभ पंत ने साल 2022 में अब तक टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने अभी तक तीन शतक लगाए हैं.
Rishabh Pant Team India: टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत न हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद शतक जड़ भारत को जीत दिलाई. पंत ने इस साल भारत के लिए वनडे के साथ-साथ टेस्ट फॉर्मेट में भी अच्छी बैटिंग की. वे इस साल अब तक भारत के लिए वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन रहे हैं.
ऋषभ ने इस साल अभी तक 9 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 8 पारियों में 311 रन बनाए हैं. पंत ने इस फॉर्मेट में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 125 रन रहा. इस फॉर्मेट में भारत के लिए 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिखर धवन दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 7 मैचों में 220 रन बनाए हैं. धवन ने दो अर्धशतक लगाए हैं.
पंत का टेस्ट मैचों में भी शानदार प्रदर्शन रहा. उन्होंने 2022 में अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 9 पारियों में 532 रन बनाए. वे इस फॉर्मेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. पंत ने टेस्ट में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 146 रन रहा. रविंद्र जडेजा इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 5 पारियों में 328 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs WI: वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, जानें किस नंबर पर रोहित
Hardik Pandya के प्रदर्शन से खुश हैं Sunil Gavaskar, मैच्योरिटी को लेकर कही यह खास बात