वर्ल्ड कप 2019 के खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे से अपने आप को आराम दिया और आर्मी ट्रेनिंग के लिए श्रीनगर चले गए. इस बीच वर्ल्ड कप के दौरान ही रिषभ पंत को टीम में शामिल कर लिया गया था. उस दौरान धोनी का फॉर्म भी खराब चल रहा था. ऐसे में कुछ लोगों का ये मानना था कि धोनी को रिटायरमेंट का एलान कर देना चाहिए जिससे पंत को टीम में जगह मिले. धोनी की नामौजूदगी में पंत टीम में शामिल हुए और वेस्टइंडीज दौरे पर गए. ऐसे में वो अभी तक ज्यादातर समय नाकाम ही हुए हैं. अब भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पंत को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.


वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि पंत को अपना गेम सुधारना ही होगा. अगर वो ऐसा करने में नाकामयाब होते हैं तो टीम मैनेजमेंट इसपर विचार कर सकती है. पंत को कई बार ऐसे बेहतरीन मौके मिले हैं जहां वो अपने आप को साबित कर सकते थे लेकिन अभी तक वो नाकाम रहे हैं. कई बार उनके गलत शॉट सेलेक्शन को लेकर भी चर्चा हो चुकी है. हालांकि सहवाग का मानना है कि खिलाड़ी को थोड़ा और धीरज रखना होगा.

सहवाग ने आगे कहा कि पंत एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और उनमें काफी टैलेंट है. अगर उन्हें सही तरीके से निखारा गया तो वो कमाल कर सकते हैं. सहवाग ने ये भी कहा कि अभी जो भारतीय टीम है वो काफी मजबूत है और दुनिया की नंबर एक वर्ल्ड टीम है.