एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs SA: टीम इंडिया के पूर्व स्टार ने कहा, 'टेस्ट में रिषभ पंत सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर नहीं'
दीप दासगुप्ता ने कहा है कि रिषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं जबकि टीम में अनुभवी रिद्धीमन साहा मौजूद हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में रिषभ पंत की सफलता के बाद एक बार फिर से ये बहस छिड़ गई है कि क्या रिषभ पंत ही भारत के पास एमएस धोनी का विकल्प हैं. ऐसे में जहां कई दिग्गज पंत के समर्थन में हैं और उन्हें और समय देने की बात कर रहे हैं. वहीं कई ऐसे पूर्व खिलाड़ी भी हैं जिन्हें लगता है कि पंत के मुकाबले में बाकी विकेटकीपरों को आज़माना चाहिए.
हाल ही में युवराज सिंह ने रिषभ पंत को और अधिक मौके देने की बात कही थी. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ दीप दासगुप्ता ने कहा है कि रिषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं जबकि टीम में अनुभवी रिद्धीमन साहा मौजूद हैं.
हाल ही में टेलीग्राफ से बात करते हुए दीप दासगुप्ता ने कहा, ''बिल्कुल टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अंतर है. ऋषभ की अंतिम पारी के आधार पर, कोई भी भ्रम की स्थिति देख सकता है कि उससे क्या उम्मीद की जाती है.''
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में वो 19 रन बनाकर आउच हुए. जिसकी वजह से भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और महज़ 134 रन ही बना सकी.
दीप दासगुप्ता ने साफ तौर पर रिद्धीमन साहा की तारीफ करते हुए कहा कि कंधे की चोट से वापसी करने के बाद साहा ने डॉमेस्टिक क्रिकेट में बल्ले और विकेट के पीछे कमाल का प्रदर्शन किया है.
उन्होंने कहा, ''चोट से उबरने के बाद रिद्धीमन साहा से जो भी उम्मीदें की गईं वो उस पर खरे उतरे हैं. इसमें कोई भी संदेह की स्थिति नहीं है कि वो इस समय विश्व में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं. सवाल सिर्फ यहां पर उठता है कि जब टीम पांच गेंदबाज़ों के साथ जाएगी तो क्या साहा इतने अच्छे बल्लेबाज़ साबित होंगे.''
दीप दासगुप्ता ने आगे साहा की बल्लेबाज़ी की भी तारीफ करते हुए कहा है कि वो बल्ले से भी उन्होंने हर बार खुद को साबित किया है. भारत ए के लिए भी उन्होंने लगातार रन बनाए हैं.
दीप दासगुप्ता ने आगे कहा, ''हां, कोई यह पूछ सकता है कि क्या ऋद्धि ऋषभ से बेहतर बल्लेबाज है. तो मैं कहूंगा कि शायद नहीं. लेकिन तब ये सवाल उठता है कि क्या इस फॉर्मेट में आपको बेहतर विकेटकीपर की ज़रूरत है या फिर बेहतर बल्लेबाज़ की?''
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भी पंत का बल्ला नहीं चला था और उन्होंने सिर्फ 58 रन बनाए थे.
दीप ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भी अपनी पहली पसंद बता दी. उन्होंने कहा, ''वेस्टइंडीज में मैंने ऋषभ को जो देखा, उसके बारे में बताते हुए आने वाले टेस्ट में घर पर जो उम्मीदें है, ऐसे में मैं रिद्धि के साथ जाऊंगा.''
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में होना है, अब देखते हैं विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट इस सीरीज़ में किस विकेटकीपर पर भरोसा जताता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश ठाकुरझारखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
Opinion