IND vs WI 2nd T20: भारत-वेस्टइंडीज (India West Indies) के बीच हुए दूसरे टी-20 (2nd T20) मुकाबले में टीम इंडिया को 8 रन से रोमांचक जीत हासिल हुई. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की लीड लेते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. इस मुकाबले के 'प्लेयर ऑफ दी मैच' ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रहे. पंत ने जरूरत के वक्त दमदार फिफ्टी लगाकर भारत को एक अच्छा टोटल दिया. मैच के बाद उन्होंने अपनी पारी के बारे में बात की. उन्होंने साथ ही विंडीज बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल (Rovman Powell) की भी जमकर तारीफ की.
पंत ने इस मैच में 28 गेंद पर ताबड़तोड़ 52 रन बनाए. उन्होंने कोहली और वेंकटेश अय्यर के साथ अहम साझेदारियां कर टीम इंडिया का स्कोर 186 पर पहुंचाया. 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम भी निकोलस पुरन (62) और रोवमन पॉवेल (68) की पारियों की बदौलत एक समय जीत के काफी नजदीक पहुंच गई थी. हालांकि ये पारियां जीत के लिए नाकाफी रहीं और विंडीज टीम 8 रन से हार गई. मैच में पॉवेल ने महज 36 गेंद पर 68 रन की पारी खेली. अपनी इस इनिंग में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े थे. मैच के बाद ऋषभ पंत ने पॉवेल की इस विस्फोटक पारी पर कहा, 'पॉवेल बुलेट की तरह मार रहे थे. मन ही मन में खुश था कि पॉवेल IPL में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे.'
बता दें कि पॉवेल को इस बार नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है. अपने बल्लेबाजी क्रम में हो रहे लगातार बदलाव पर पंत ने कहा, 'टीम मुझे जिस नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजे उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है. मुझे किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी करने में कोई समस्या नहीं है. जितना आप अभ्यास करते हो, उतना बेहतर होते जाते हो. लगातार हर मैच खेलना भी आसान नहीं होता है लेकिन यह वह चीज है जो मैं हमेशा से करना चाहता हूं. मैं हमेशा खेल का लुत्फ उठाता हूं.'
यह भी पढ़ें..