टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत एक्सीडेंट की वजह से मैदान से दूर हैं. ऋषभ पंत का ताजा फिटनेस अपडेट सामने आया है. हालांकि इस अपडेट से फैंस के हाथ निराशा ही लगने वाली है. ताजा अपडेट के मुताबिक इस साल होने वाले वर्ल्ड कप तक ऋषभ पंत का पूरी तरह से फिट होना मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को करीब एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ सकता है. हालांकि एक अच्छी बात है कि पहले जितने कयास लगाए जा रहे थे उनकी तुलना में ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर हो रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान पर उतरने के लिए ऋषभ पंत को बहुत ज्यादा वक्त लग सकता है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है सितंबर के अंत तक ऋषभ पंत बल्लेबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं. चूंकि पंत सितंबर तक प्रैक्टिस ही शुरू करेंगे इसलिए इस साल होने वाले एशिया कप और वर्ल्ड कप से उन्हें बाहर रहना पड़ेगा. डॉक्टर्स ने अभी तक यह भी नहीं बताया है कि आखिर कब तक ऋषभ पंत विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं.
विकेटकीपिंग छोड़ सकते हैं ऋषभ पंत
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत के ईलाज के लिए पूरा सहयोग दे रहा है. बीसीसीआई की ओर से एक्सीडेंट के वक्त ही साफ कर दिया था कि टीम इंडिया के फ्यूचर प्लान के लिए ऋषभ पंत बेहद महत्वपूर्ण हैं और उनके ईलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी. जरूरत पड़ने पर ऋषभ पंत को ईलाज को ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा जा सकता है.
ऐसा भी मुमकिन है कि इस इंजरी के बाद ऋषभ पंत सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही टीम इंडिया में वापसी करें. पंत की बल्लेबाजी भी टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस बात की पूरी संभावना अगले साल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में पंत बतौर बल्लेबाज ही खेलते हुए नज़र आएं.