ऋषभ पंत या संजू सैमसन... T20 World Cup की प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका?
T20 World Cup 2024: आईपीएल में ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा. लिहाजा, रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए किसी एक का चयन आसान नहीं होगा.
Rishabh Pant vs Sanju Samson: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 9 जून को आमने-सामने होगी. भारत, आयरलैंड और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप-ए में अमेरिका और कनाडा है. लेकिन इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? खासकर, रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए विकेटकीपर का चयन आसान नहीं होगा. इस रेस में ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे नाम शामिल हैं.
ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच मजेदार जंग...
आईपीएल में ऋषभ पंत और संजू सैमसन का प्रदर्शन शानदार रहा. लिहाजा, रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए किसी एक का चयन आसान नहीं होगा. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत लंबे वक्त बाद क्रिकेट मैदान पर लौटे. इस सीजन के 13 मैचों में ऋषभ पंत ने 40.55 की एवरेज से 446 रन बनाए. हालांकि, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही, लेकिन इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार अंदाज में वापसी की. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए ऋषभ पंत को चुना गया है.
आईपीएल में ऐसा रहा संजू सैमसन का प्रदर्शन...
वहीं, संजू सैमसन की बात करें तो इस युवा बल्लेबाज ने 15 मैचों में 48.27 की एवरेज से 531 रन बनाए. इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में संजू सैमसन पांचवें नंबर पर रहे. हालांकि, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स क्वॉलीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. बहरहाल, टी20 वर्ल्ड कप में संजू सैमसन और ऋषभ पंत के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जबरदस्त जंग है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है. आईपीएल के फॉर्म को देखें तो ऋषभ पंत के ऊपर संजू सैमसन को तवज्जो मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-
ICC Rankings में यशस्वी जायसवाल ने लगाई बड़ी छलांग, टी20 वर्ल्ड कप से पहले हुआ जोरदार बदलाव