Rishabh Pant Medical Update: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस हादसे में ऋषभ पंत को काफी चोटें आई थीं, जिसके बाद टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. वहीं, मैक्स हॉस्पिटल के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. फिलहाल, मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है.


कब तक मैदान पर लौटेंगे ऋषभ पंत?


भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 18 महीनों का वक्त लगेगा. यानी, ऋषभ पंत आने वाले 18 महीनों तक क्रिकेट मैदान पर नहीं दिखेंगे. इस तरह ऋषभ पंत वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी वह नहीं खेलेंगे. अगला टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में खेला जाएगा.


वनडे वर्ल्ड कप समेत इन टूर्नामेंट्स को मिस करेंगे पंत


वहीं, इस साल वनडे वर्ल्ड कप के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. ऋषभ पंत दोनों टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा अप्रैल-मई में आईपीएल होना है. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान हैं, लेकिन इस बार वह आईपीएल में नहीं दिखेंगे. हालांकि, ऋषभ पंत कब तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे, यह तो आने वाले वक्त में साफ हो पाएगा, लेकिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जल्दी मैदान पर नहीं दिखने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज को ठीक होने में कम से कम 18 महीने का वक्त लगेगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL 3rd ODI Live: शुभमन गिल ने जड़ा शानदार अर्धशतक, कोहली के साथ अच्छी साझेदारी


U19 WT20 WC 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेफाली वर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम, एक ओवर में जड़ डाले 26 रन