India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही. इंडिया की जीत के हीरो ऋषभ पंत रहे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा है कि यह शतक उनके लिए बेहद ही खास है.
पंत को अपनी 125 रन की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. ऋषभ पंत ने कहा, ''मैं इस पारी को सारी जिंदगी याद रंखूगा. बल्लेबाजी करते हुए मैं एक समय पर सिर्फ एक ही बॉल के बारे में सोच रहा था. जब आपकी टीम दवाब में होती है तो फिर आपको इस तरह से बल्लेबाजी करनी पड़ती है और आप बड़ी पारी खेलने की कोशिश करते हैं.''
पंत ने आगे कहा, ''इंग्लैंड में खेलना मुझे बेहद पसंद है. इंग्लैंड की स्थितियां में बल्लेबाजी करने में मजा आता है. जितना आप खेलते जाते हैं उनका ही आपको अनुभव मिलता है. बॉलर्स से कुछ भी नहीं लिया जा सकता है.यह बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन विकेट था. लेकिन बॉलर्स ने कमाल किया. हमारे गेंदबाज सिर्फ आज के मैच में नहीं बल्कि पूरी सीरीज में ही बेहद शानदार रहे.''
इंडिया के नाम रही दोनों सीरीज
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 260 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 72 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ऋषभ पंत ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया. पंत ने 113 गेंद में 16 चौकों और 2 छक्के की मदद से 125 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी.
इस सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया ने पहला मैच 10 विकेट से जीतकर शानदार शुरुआत की थी. हालांकि दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने 100 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी कर ली. लेकिन आखिरकार इंडिया टी20 के बाद वनडे सीरीज भी जीतने में कामयाब हो गई.