Rishabh Pant ने इंग्लैंड दौरे पर किया शानदार आगाज, 87 गेंद में खेली 76 रन की पारी
इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले ऋषभ पंत के फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन पंत ने अब सारे सवालों का जवाब दे दिया है.
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में लीसेस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच में 87 गेंद में 76 रन की आक्रामक बल्लेबाजी की. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने दिखा दिया है कि वो खराब फॉर्म से नहीं जूझ रहे हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी इस पारी से दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान उठे सवालों को भी खत्म किया.
मैच अभ्यास के लिए घरेलू टीम की ओर से चार भारतीय खिलाड़ी खेल रहे है जिसमें पंत भी शामिल है. उन्होंने क्रीज पर 154 मिनट बिताये और इस दौरान 14 चौके और एक छक्का लगाया. भारत ने कल के स्कोर आठ विकेट पर 246 रन पर पारी पर घोषित कर दी. लीसेस्टरशर की टीम ने 138 रन पर छह विकेट गंवा दिया था लेकिन पंत ने कुछ शानदार शॉट लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.
श्रेयस अय्यर ने बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की गेंद पर शानदार कैच लपक कर इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पवेलियन भेजा. लीसेस्टरशर की पहली पारी 244 पर समाप्त हुई, जो भारत के कुल योग से दो कम है.
स्टार खिलाड़ी रहे नाकाम
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट झटके जिसमें दिग्गज भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को खाता खोले बगैर बोल्ड कर दिया. शमी के अलावा जडेजा ने भी तीन विकेट लिये. शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट चटकाये.
लीसेस्टरशर के लिए ऋषि पटेल और रोमन वाकर ने 34-34 रन बनाये. भारत ने इसके बाद दूसरी पारी में एक विकेट पर 80 रन बना लिये. श्रीकर भरत 31 और शुभमन गिल (38) ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. स्टंप्स के समय भरत के साथ हनुमा विहारी नौ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
हालांकि भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली प्रैक्टिस मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए जो कि टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है.
IND vs LEI, Day 2: लीसेस्टरशायर की पहली पारी 244 रन पर सिमटी, दूसरी पारी में भारत की मजबूत शुरुआत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)