इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 1-2 से जीत दर्ज की है. आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया था. लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाकर सीरीज इंडिया की झोली में डाल दी. इसके साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया जो कि उनके लिमिटिड ओवर्स टीम में होने पर सवाल खड़े कर रहे थे.
वैसे तो 2020 में हुई आईपीएल के बाद से ही ऋषभ पंत का बल्ला जमकर चल रहा है. हालांकि वनडे और टी20 में ऋषभ पंत ने अलग ही लेवल पर बल्लेबाजी की है. इस साल ऋषभ पंत ने 23 मैचों की 26 पारियों में 988 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत का बल्लेबाजी औसत 44.90 का रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 98.21 का है.
ऋषभ पंत ने लगाए हैं तीन शतक
इंग्लैंड दौरे पर ही ऋषभ पंत दो शतक लगाने में कामयाब रहे. इस दौरान ऋषभ पंत ने 146 रन की बेहतरीन पारी भी खेली. ऋषभ पंत ने साल 2022 में तीन शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ ही तीसरे वनडे में ऋषभ पंत ने जिस तरह से मुश्किल हालात में बल्लेबाजी की उन्होंने दिखा दिया है कि वो लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में भी टीम इंडिया के बड़े सितारे बनकर उभर सकते हैं.
बता दें कि ऋषभ पंत को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर भी देखा रहा है. ऋषभ पंत को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. हालांकि यह सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई.
क्या टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में है समस्या? कप्तान रोहित शर्मा ने दिया जवाब