Rishabh Pant IPL 2025 Delhi Capitals: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में नजर आए थे. पंत की कप्तानी में दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रहकर एलिमिनेट हुई थी. आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग टीम से अलग हो चुके हैं. अब कप्तान ऋषभ पंत की बारी है? मानिए पंत ने खुद खुलेआम दिल्ली का खेमा छोड़ने का ऐलान कर दिया. तो आइए जानते हैं कि पंत ने आखिर ऐसा क्या कहा.
पंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस से पूछा कि ऑक्शन में वह कितने के बिकेंगे? बस पंत के अपनी कीमत पूछते ही कयास लगाए जाने लगे कि वह आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ देंगे.
पंत ने एक्स पर लिखा, "अगर मैं ऑक्शन में जाता हूं. क्या मैं बिकूंगा या नहीं और कितने में बिकूंगा?"
फैंस ने बताई कीमत
पंत की इस पोस्ट पर कमेंट के जरिए फैंस ने उनकी कीमत बताई. एक यूजर ने लिखा, "20 करोड़ से ज्यादा." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "आप अनमोल हैं. आप लेजेंड हैं." एक और यूजर ने लिखा, "ना बिकने का कोई सवाल ही नहीं. 20 करोड़ के करीब." यहां देखें रिएक्शन...
अब तक ऐसा रहा पंत का आईपीएल करियर
बता दें कि पंत ने अब तक आईपीएल में कुल 111 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 110 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 स्ट्राइक रेट से 3284 रन बना लिए हैं. इस दौरान पंत के बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकल चुके हैं. पंत ने 2016 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेला है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पंत दिल्ली कै साथ छोड़ते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें...
मोहम्मद शमी की कब होगी टीम इंडिया में वापसी? न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं मिला मौका