IND vs ENG 5th Test: 15 साल बाद हुआ ऐसा...पंत के बाद जडेजा ने जड़ा शतक तो बना गया बेहद अनोखा रिकॉर्ड
INDIA vs ENGLAND TEST LIVE: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.
India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए थे. भारत के लिए ऋषभ पंत ने तूफानी शतक जड़ा. जबकि रविंद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दूसरे दिन जडेजा ने अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने कुछ रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं.
ऐसा करने वाले चौथे भारतीय
रविंद्र जडेजा बर्मिंघम के एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले इसी मैच में ऋषभ पंत ने, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने एजबेस्टन में टेस्ट शतक लगाया है. जडेजा ने 183 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए. वहीं पहले दिन ऋषभ पंत ने 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. जडेजा ने 194 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली.
15 साल बाद हुआ ऐसा
रविंद्र जडेजा और पंत ने भारत की पहली पारी में शतक जड़ा है. यह दोनों ही लेफ्ट हेंड बल्लेबाज हैं. ऐसे में जडेजा ने पंत के साथ मिलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 15 साल बाद दो लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों ने भारत के लिए एक ही पारी में शतक जड़ा है. इससे पहले साल 2007 में सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने ऐसा किया था.
- एस रमेश (110) & सौरव गांगुली (125) बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद- 1999
- सौरव गांगुली (239) & युवराज सिंह (169) बनाम पाकिस्तान, बैंगलुरु- 2007
- ऋषभ पंत (146) & रविंद्र जडेजा (104) बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम- 2022 *
इस साल लगाए दो शतक
एक कैलेंडर ईयर में 7 नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने दो शतक लगा दिए हैं. इसके साथ ही वह दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव और एमएस धोनी के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं.
- कपिल देव: 1986
- एमएस धोनी: 2009
- हरभजन सिंह: 2010
- रविंद्र जडेजा: 2022*
ये भी पढ़ें...
Video: इंग्लैंड में उमरान मलिक की रफ्तार का कहर, इंग्लिश बल्लेबाज का मिडिल स्टंप उखाड़ा
Rishabh Pant का मुरीद हुआ क्रिकेट जगत, सचिन से लेकर गांगुली तक ने की जमकर तारीफ