Rishabh Pant on Gabba Test Win: आज से ठीक तीन साल पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में मात दी थी. गाबा वह मैदान था, जहां ऑस्ट्रेलिया कभी नहीं हारी थी. भारत ने न केवल यहां ऑस्ट्रेलिया को मात दी, बल्कि इस जीत के साथ ही उसने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर खेलते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. यहां खास बात यह भी थी कि विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई बड़े नाम इस टेस्ट से गैर मौजूद थे, इसके बावजूद भारत ने यह मुकाबला जीता था.


इस जीत के नायक ऋषभ पंत थे. पंत ने मैच के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में भारत को यह यादगार जीत दिलाई थी. उन्होंने इस मुकाबले में 89 रन जड़े थे. पंत के अलावा शुभमन गिल (91) और चेतेश्वर पुजारा (56) ने भी 328 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दमखम भरी पारियां खेली थी. यहां अजिंक्य रहाणे की कप्तानी ने भी अहम किरदार निभाया था.


बहरहाल, अब जब इस जीत के तीन साल बीत गए हैं तो इस खास मौके पर ऋषभ पंत ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करने के दौरान गाबा की जीत से जुड़े कुछ किस्से सुनाए. इस दौरान उन्होंने जीत के बाद रोहित शर्मा के रिएक्शन को भी सुनाया. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा ने गाबा की जीत के बाद उनसे कहा था कि तुझे नहीं पता है कि तुने क्या कर दिया है.


ऋषभ से क्या बोले थे रोहित?
ऋषभ पंत ने सुनाया, 'मैच जीतने के बाद रोहित भाई ने मुझे कहा कि तुझे नहीं पता है कि तूने क्या किया है. मैंने कहा, भैया मैच ही तो जीता है और सीरीज जीत गए दूसरी बार. उन्होंने कहा, जब तू क्रिकेट छोड़ेगा तब तुझे इस इनिंग्स की अहमियत समझ आएगी क्योंकि तुझे अभी खुद नहीं पता कि तूने क्या कर दिया है.'


ऋषभ ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को भी प्रेरणा माना. उन्होंने कहा, 'विराट भाई और रवि सर हमेशा कहते थे कि हमें सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए विदेशों में होने वाली टेस्ट सीरीज को जीतना होगा.'


यह भी पढ़ें...


In Pics: जेम्स एंडरसन ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में चार स्पिनर; भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों के बेस्ट गेंदबाज