IND vs ENG 2022: भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 41.1 ओवर में 5 विकेट पर 261 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम एक वक्त 72 रन पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिला दी. ऋषभ पंत ने 113 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए.


ऋषभ ने अपने नाम किया खास रिकार्ड


वहीं, ऋषभ पंत ने इस मैच में एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, ऋषभ पंत तीनों फॉर्मेट में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. ऋषभ पंत का विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 159 रन है. वहीं, वनडे क्रिकेट में इस विकेटकीपर बल्लेबाज का विदेशी सरजमीं पर बेस्ट स्कोर 125 रन है.


 भारतीय टीम ने जीती सीरीज


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम भारतीय किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड है. ऋषभ पंत का विदेशी सरजमीं पर टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 65 रन है. यह किसी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक स्कोर है. वहीं, भारतीय टीम (Indian Team) ने तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है. इस तरह भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है. 


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: Old Trafford में हार्दिक पांड्या के नाम हुई यह खास उपलब्धि, इस खास लिस्ट में बनाई जगह


IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 5 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा