Rishabh Pant Update: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आई अच्छी खबर, डॉक्टरों ने दी ऋषभ पंत के डिस्चार्ज होने की जानकारी
Rishabh Pant discharge: भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने निकलकर आई है. कहा जा रहा है कि उन्हें जल्द ही अस्तपताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
Rishabh Pant discharge from hospital: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ (Rishabh Pant) पंत कार एक्सीडेंट के बाद, अब अपनी चोट से तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं. पंत को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि पंत को जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. बीते कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने रिकवरी के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट करके भी जानकारी भी दी थी. पंत फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी सर्जरी हुई थी.
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उनकी सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो इस हफ्ते उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. मेडिकल टीम ने अच्छी खबर दी है. पंत ने बीते कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट कर अपनी रिकवरी के बारे में बताया था.
हर दिन अच्छा महसूस कर रहा हूं
उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं आपकी दुआओं और स्पोर्ट का आभारी हूं. सभी को बताना चहाता हूं कि मेरी सर्जरी सफल रही थी और मैं मेरी तेज़ी से रिकवरी हो रही है. मेरा हौसला बुलंद है और मैं हर दिन अच्छा महससू कर रहा हूं. मैं इस कठिन समय के दौरान आपके दयालु शब्दों, समर्थन और सकारात्मक ऊर्जा के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं.”
View this post on Instagram
घर लौटते वक़्त हुआ था कार हादसा
गौरलतब है कि 29 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से अपने धर लौटते वक़्त पंत का सुबह कार एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में उन्हें कई तरह की गंभीर चोटें लगी थीं. एक्सीडेंट के फौरन बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. इसके बाद उन्हें यहां से एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट करवाया गया था, जहां उनका आगे का इलाज हुआ और अब वो तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: भारतीय टेस्ट टीम में नहीं चुने जाने पर क्या बोले सरफराज खान?