IPL 2023: ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कौन संभाल सकते हैं विकेटकीपिंग का जिम्मा, जानिए यहां
Delhi Capitals: ऋषभ पंत भयानक कार हादसे के बाद अभी अस्पताल में भर्ती हैं ऐसे में उनकी जगह आईपीएल के अगले सीजन में दिल्ली के लिए कौन विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेगा यह देखना दिलचस्प होगा.
Rishabh Pant replacement in Delhi Capitals: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को भयानक कार हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में पंत को काफी चोटे आई हैं. पंत का इस हादसे के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है. कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत को अब दोबारा मैदान पर उतरने में 6-7 महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से बाहर रहेंगे. पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर – बल्लेबाज हैं. ऐसे में पंत की गैरमौजूदगी में कौन दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल सकता है आज हम आपको बताएंगे.
फिल सॉल्ट
इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल सॉल्ट का नाम दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सामने आ रहा है. आईपीएल के मिनी ऑक्शन में सॉल्ट को 2 करोड़ की रकम देकर दिल्ली ने अपने खेमे में शामिल किया था. हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर फिल ने अभीतक विकेटकीपिंग नहीं की है पर वह लंकाशायर के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं ऐसे में पंत के स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स फिल सॉल्ट को विकेटकीपिंग का जिम्मा दे सकती है.
फिल सॉल्ट को टी20 फॉर्मेट का काफी ताबड़तोड़ खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने अपने करियर में अबतक 167 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान फिल ने 150.39 के शानदार स्ट्राइक रेट से 3817 रन बनाए हैं. फिल क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में 26 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
सरफराज खान
फिल सॉल्ट के बाद ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में सरफराज खान भी रिप्लेस कर सकते हैं. सरफराज को हालांकि फ्रेंचाइजी ने बतौर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है पर पंत के साथ हुए भयानक हादसे के बाद उन्हें पार्ट-टाइम विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. सरफराज ने अबतक आईपीएल में 46 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 137.82 के स्ट्राइक रेट से 532 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
Arshdeep Singh 'नो बॉल' की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय, पुणे टी20 में कदमों पर नहीं कर पाए काबू