IPL में छोड़ा साथ, फिर से दिल्ली की कप्तानी को तैयार ऋषभ पंत; हुआ बहुत बड़ा खुलासा
Rishabh Pant Ranji Trophy: कई सीनियर खिलाड़ियों समेत रणजी ट्रॉफी में ऋषभ पंत की वापसी की अटकलें हैं. अब उनके रिटर्न को लेकर नया अपडेट सामने आया है.
Rishabh Pant Return Ranji Trophy Delhi Captain: पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट में काफी हलचल देखी गई है. भारत के सीनियर खिलाड़ियों को स्पष्ट रूप से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह मिली है, इसलिए विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की रणजी ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड का मैच 23 जनवरी से खेला जाएगा. सूत्रों अनुसार DDCA के सचिव अशोक शर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि ऋषभ पंत दिल्ली की टीम के लिए खेलेंगे. मगर अब एक नया अपडेट सामने आया है कि पंत केवल वापसी ही नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें कप्तान का पद भी मिलने वाला है.
अब तक दिल्ली टीम की कप्तानी हिम्मत सिंह कर रहे थे, लेकिन क्रिकब्लॉगर की एक रिपोर्ट अनुसार पंत कप्तान के तौर पर दिल्ली की टीम में वापस आ रहे हैं. खुलासा हुआ है कि उनके दिल्ली टीम में कप्तानी के परफॉर्मेंस को परखा जा सकता है, जिससे उन्हें भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी हासिल करने में मदद मिल सकती है. बताते चलें कि इन दिनों ऋषभ पंत भारतीय टीम की उपकप्तानी मिलने की रेस में भी शामिल हैं. पंत और यशस्वी जायसवाल को अगले उपकप्तान के रूप में देखे जाने की अटकलें थीं.
ऋषभ पंत ने साल 2024 में भारत की टेस्ट टीम में वापसी की थी. याद दिला दें 30 दिसंबर 2022 के दिन पंत की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हो गया था. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि डॉक्टर जवाब दे चुके थे कि पंत शायद कभी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. मगर वह ऋषभ पंत का क्रिकेट के प्रति जुनून ही था कि महज डेढ़ साल की रिकवरी के बाद ही पंत क्रिकेट के मैदान में वापस लौट आए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में वो सिर्फ 255 रन बना पाए. पंत को कई बार अच्छी शुरुआत मिली लेकिन आड़े-टेड़े शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवाया था. पंत जहां IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ लखनऊ सुपर जायंट्स में आ गए हैं, वो रणजी ट्रॉफी में उसी दिल्ली टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
दांव पर लगा करियर तो विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी की तरफ किया रुख? जानें आखिरी बार कब आए थे नजर