IND vs WI T20 Series: तीसरे मैच में नजर नहीं आएंगे ऋषभ पंत, श्रीलंका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज से रहेंगे बाहर
IND vs WI: BCCI ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आगे टी-20 सीरीज में आराम देने का फैसला किया है.
IND vs WI 3rd T20: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) विंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में नजर नहीं आएंगे. BCCI ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. इसके साथ ही वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज (IND vs SL T20 Series) में भी नजर नहीं आएंगे. वह मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने ऋषभ पंत को इंडियन टीम के बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया है. वह घर के लिए रवाना भी हो चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी वह टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं रहेंगे.
पंत पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वह तीनों वनडे और दोनों टी-20 मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी दौरे और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वह टीम में शामिल थे. ऐसे में अब BCCI ने उन्हें बायो बबल से कुछ दिन की राहत दी है.
इससे पहले BCCI ने विराट को भी कुछ दिनों का आराम दिया है. विंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 में विराट कोहली भी नजर नहीं आएंगे. वह टीम के बायो बबल से हट चुके हैं. वह कोलकाता से रवाना भी हो चुके हैं. विराट भी अब सीधे 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मोहाली टेस्ट में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें..