IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे ऋषभ पंत, यह खिलाड़ी होगा विकेटकीपर
Sanju Samson: इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. वहीं, संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर चुना गया है. भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से हो रहा है.
Rishabh Pant, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. बहराहल इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं, इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत नजर आए थे. वह इस सीरीज के सभी टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. बहरहाल अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज को आराम दिया गया है. बताते चलें कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला टी20 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा.
इन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में मिली जगह
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम में संजू सैमसन के अलावा तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे बल्लेबाज होंगे. इसके अलावा तेज गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी हैं. साथ ही स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वरूण चक्रवर्थी, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर होगी.
मोहम्मद शमी की 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी
वहीं, भारतीय टीम में लंबे वक्त बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. इससे पहले मोहम्मद शमी आखिरी बार भारत के लिए तकरीबन 2 साल पहले खेले थे. वनडे वर्ल्ड 2023 के बाद से मोहम्मद शमी भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. पिछले दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-