IPL 2024: ऋषभ पंत की वापसी को लेकर जल्दबाजी से बचने की जरूरत क्यों?
IPL 2024: पंत एक्सीडेंट से बचने के बाद वापसी के लिए तैयार हैं. लेकिन पंत की वापसी से पहले कई सारे सवाल भी हैं.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के जरिए स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत वापसी करने वाले हैं. लेकिन पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि ऋषभ पंत की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं होने चाहिए. गावस्कर का कहना है कि जब तक ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते हैं तब तक स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज को मैदान पर वापस नहीं आना चाहिए. ऋषभ पंत 2022 के अंत में हुए एक्सीडेंट के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स हालांकि साफ कर चुका है कि इस सीजन में ऋषभ पंत खेलते हुए नज़र आएंगे. इतना ही नहीं टीम की कप्तानी का जिम्मा भी ऋषभ पंत को दिया गया है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ऋषभ पंत आईपीएल के 17वें सीजन में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे या नहीं. इस बात की संभावना ज्यादा है कि पंत को इस सीजन में विकेटकीपिंग की ड्यूटी से दूर रखा जाएगा.
गावस्कर ने पंत की वापसी को लेकर कहा, ''टीम के पास सभी विकल्पों के बारे में सोचने की क्षमता है. लेकिन मेरा मानना है कि ऋषभ पंत को भी इस बारे में सोचना चाहिए. ऋषभ पंत जब पूरी तरह से फिट हो जाएं तभी उन्हें कप्तानी का जिम्मा मिलना चाहिए. लंबे वक्त के बाद पंत वापसी कर रहे हैं और उन्हें पूरा सीजन खेलना होगा. ऋषभ पंत को किसी भी तरह से फिटनेस का रिस्क नहीं लेना चाहिए और उन्हें जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है.''
फॉर्म वापस हासिल करना आसान नहीं
गावस्कर ये भी मानते हैं कि पंत के लिए वापसी करते हुए फॉर्म हासिल करने आसान नहीं रहने वाला है. पूर्व कप्तान ने कहा, ''ऋषभ पंत स्टार खिलाड़ी हैं. हम पंत को पहले की तरह फिट देखना चाहते हैं. लेकिन ऐसा होने में वक्त लगेगा. फॉर्म हासिल करने में भी वक्त लगता है. यह अच्छा है कि पंत जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं.''
बता दें कि ऋषभ पंत 2022 के अंत में हुए एक्सीडेंट में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. पंत को बीते 1.5 साल में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. हालांकि पंत ने अब लोकल मुकाबलों में खेलना शुरू कर दिया है.