India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में पहले दिन टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. टीम इंडिया को इस स्थिति में पहुंचाने का श्रेय ऋषभ पंत को जाता है जिन्होंने 146 रन की पारी खेली. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पहले दिन के खेल का अंत होने के बाद अपनी कामयाबी का राज खोला है.


ऋषभ पंत का कहना है कि वो सिर्फ गेंद की तरफ देखते हैं और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि गेंदबाज कौन है. दरअसल, ये सवाल इसलिए खड़ा हो रहा था क्योंकि पंत ने इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच को निशाने पर ले लिया था. लीच ने 9 ओवर में बिना विकेट लिए ही 71 रन खर्च कर दिए थे.


पंत ने कहा, ''मैं गेंदबाज पर कोई ध्यान नहीं देता हूं. मेरा फोकस सिर्फ इस बात पर रहता है कि गेंद कहां डाली जा रही है. मैं ऐसा कोई प्लान नहीं बनाता कि किस गेंदबाज को निशाने पर लेना है. अगर मुझे लगता है कि इस गेंद पर बड़ा शॉट लगाया जा सकता है तो मैं लगाता हूं.''


पंत ने हासिल किया खास मुकाम


बता दें कि ऋषभ पंत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाकर बेहद ही खास मुकाम हासिल कर लिया है. एजबेस्टन में भी पंत ने टीम इंडिया को बेहद मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. इंडिया ने एक वक्त पर 98 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे.


पंत ने इस स्थिति को लेकर कहा, ''आप जब भी विकेट पर जाते हैं तो अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करते हैं. मैं अपने हिसाब से खेलता हूं. अगर मुझे लगता है कि कुछ अलग शॉट खेलना चाहिए तो मैं खेलता हूं. जिस भी चीज से मेरी मदद हो सकती है वो मैं करता हूं.''


Rishabh Pant और जडेजा की जोड़ी ने किया कमाल, सचिन-अजहर के रिकॉर्ड की बराबरी की