(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rishabh Pant ने अंग्रेजों के 'बैजबॉल' पर लिए मजे, तो अपनी हंसी रोक नहीं पाए माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट
Michael Vaughan: ऋषभ पंत पॉडकास्ट में माइकल वॉन से कह रहे हैं मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप सोशल मीडिया पर काफी फोकस कर रहे हैं. इसके बाद एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
Rishabh Pant Roasts Michael Vaughan: आईपीएल 2024 सीजन से ऋषभ पंत क्रिकेट फील्ड पर वापसी कर रहे हैं. दरअसल, पिछले साल की शुरूआत में ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का एक पॉडकास्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पॉडकास्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के जमकर मजे लिए.
'आप सोशल मीडिया पर काफी फोकस कर रहे हैं'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के पॉडकास्ट में ऋषभ पंत शामिल हुए. ऋषभ पंत पॉडकास्ट में माइकल वॉन से कह रहे हैं मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप सोशल मीडिया पर काफी फोकस कर रहे हैं. इसके बाद एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
'...तो आप इस बल्लेबाज को डिस्टर्ब नहीं कर पाएंगे'
माइकल वॉन ने ऋषभ पंत से पूछा कि अगर एडम गिलक्रिस्ट अपने अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं तो आप क्या बोलकर इस विकेटकीपर बल्लेबाज को डिस्टर्ब करना चाहेंगे? इस पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि अगर एडम गिलक्रिस्ट अपने अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं तो आप इस बल्लेबाज को डिस्टर्ब नहीं कर पाएंगे, मैं उन्हें कुछ नहीं कहूंगा.
'आप इंग्लैंड टीम को क्या सलाह देना चाहेंगे...'
ऋषभ पंत से माइकल वॉन ने पूछा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया, आप इंग्लैंड टीम को क्या सलाह देना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में ऋषभ पंत ने कहा कि वह खुद जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है? मैं कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर गेंद को पंच करने के बजाय कट करने पर फोकस करना चाहिए.
'इस बारे में हम ज्यादा नहीं सोचते...'
इसके बाद माइकल वॉन ने पूछा कि भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड के बैजबॉल के बारे में क्या सोचते हैं? ऋषभ पंत ने कहा कि इस बारे में हम ज्यादा नहीं सोचते. आपको टीम के तौर पर अपनी स्ट्रेंग्थ को जानना होगा, अपने आप पर फोकस करना होगा, ना कि विपक्षी टीम पर.
ये भी पढ़ें-