क्रिकेट मैदान पर वापसी की तैयारी में जुटे स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में हुए भयवाह एक्सीडेंट के बारे में बात की है. ऋषभ पंत का कहना है कि एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि उन्हें लगा दुनिया में उनका समय खत्म हो चुका है. हालांकि ऋषभ पंत ने माना कि बचने के बाद मालूम चल चुका था कि क्रिकेट मैदान पर वापसी करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी. ऋषभ पंत ने कड़ी मेहनत की है और अब वह जल्द ही मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.


डॉक्टर्स ने पंता को बताया कि मैदान पर उनकी वापसी में 16 से 18 महीने का वक्त लग सकता है. ऋषभ पंत ने कहा, ''पहली बार जिंदगी में ऐसा लगा कि दुनिया में मेरा वक्त खत्म हो गया है. एक्सीडेंट के दौरान मुझे पता था कि मुश्किल कितनी बड़ी है. लेकिन मैं लकी रहा क्योंकि ये हादसा और ज्यादा गंभीर हो सकता है. मुझे लगा किसी ने मेरी जान बचा ली है. डॉक्टर्स ने मैंने पूछा कि मुझे वापसी करने में कितना वक्त लगेगा. उन्होंने बताया कि वापसी करने में 16 से 18 महीने का वक्त लगेगा. मुझे पता था कि रिकवरी टाइम कम करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.''


पंत की बल्लेबाजी में है दम


बता दें कि मार्च में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के जरिए ऋषभ पंत मैदान पर वापसी की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने साफ किया है कि ऋषभ पंत ही आईपीएल के 17वें सीजन में टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. ऋषभ पंत हालांकि विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल पाएंगे या नहीं इस बात का जवाब मिलना बाकी है.


वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को ऋषभ पंत की कमी खल रही है. ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के अलावा बल्ले से भी कमाल दिखाते हैं. पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत को मौका दिया जा रहा है. लेकिन भरत बल्लेबाजी से वो इंपेक्ट नहीं डाल पाते हैं जो कि पंत का रहा है.