Watch: ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान मचाया धमाल, एक हाथ से जड़े छक्के
IND Vs PAK: भारत और पाक के मैच से पहले पंत ने जमकर प्रैक्टिस की. पंत ने प्रैक्टिस सेशन में बेहतरीन फॉर्म दिखाया है.
India Vs Pakistan: एशिया कप में आज भारत की टक्कर पाकिस्तान से होने वाली है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जमकर प्रैक्टिस की है. ऋषभ पंत ने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बड़े-बड़े शॉट लगाए और अच्छे फॉर्म में होने के संकेत दिए. ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया के जरिए प्रैक्टिस सेशन अच्छा रहने की जानकारी भी दी.
ऋषभ पंत ने अपने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. इस वीडियो में ऋषभ पंत एक हाथ से भी छक्का लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. ऋषभ पंत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''गुड डे एट ऑफिस.''
इसके अलावा ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान अच्छा फुटवर्क भी दिखाया. इतना ही नहीं कुछ गेंदों पर ऋषभ पंत ने आगे बढ़कर भी शॉट लगाए. ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपना फेवरेट रिवर्स स्विप शॉट भी खेला.
दिनेश कार्तिक से मिल रही है चुनौती
हालांकि आईपीएल की तुलना में ऋषभ पंत अभी तक इंटरनेशनल टी20 में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए. ऋषभ पंत ने अब तक खेले गए 54 टी20 इंटरनेशनल में करीब 23 के औसत और 127 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में ऋषभ पंत का औसत करीब 35 और स्ट्राइक 148 का है. इंटरनेशनल टी20 में ऋषभ पंत ने सिर्फ तीन ही अर्धशतक जड़े हैं.
लेकिन हाल ही में ऋषभ पंत की भूमिका में बदलाव भी देखने को मिला है. पहले ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे. लेकिन रोहित शर्मा ने पंत को ओपनर के तौर पर भी आजमा के देखा है.
ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अब दिनेश कार्तिक की चुनौती का सामना भी करना पड़ रहा है. अभी तक कार्तिक बतौर फिनिशर की भूमिका में ही खेल रहे थे. लेकिन अब सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बाद दोनों में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी. अगर पंत मिले मौकों को नहीं भुना पाते हैं तो दिनेश कार्तिक अपनी जगह टीम में पक्की कर सकते हैं.
Asia Cup 2022: क्या प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे दिनेश कार्तिक? इस बात पर निर्भर करेगा सबकुछ