Rishabh Pant Fifty: ऋषभ पंत ने टेस्ट में लगाया टी20 का तड़का, 29 गेंद में अर्धशतक जड़ बनाया 'विराट' रिकॉर्ड
Rishabh Pant Fifty Sydney Test: पंत ने सिडनी टेस्ट में 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. इस हाफ सेंचुरी के साथ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड कामय कर दिया.
Rishabh Pant Fifty IND vs AUS Sydney Test: भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में टी20 का तड़का लगाया. पंत ने 29 महज गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. अर्धशतक तक पहुंचने के लिए पंत ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. इस अर्धशतक के साथ पंत एक बार फिर भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा पंत ऑस्ट्रेलिया में मेहमान टीम के खिलाड़ी के रूप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने.
पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.85 का रहा. पंत के जरिए टीम इंडिया ने पांचवां विकेट खोया.
पंत का विराट रिकॉर्ड
पंत ने 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में 28 गेंदों में फिफ्टी पूरी की थी, जिसके साथ वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. अब सिडनी टेस्ट में 29 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर पंत एक बार फिर अपने रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए. लिस्ट में पूर्व कप्तान कपिल देव तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.
भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक
28 गेंद ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु, 2022
29 गेंद ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2025
30 गेंद कपिल देव बनाम पाकिस्तान, कराची, 1982
31 गेंद शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2021
31 गेंद यशस्वी जयसवाल बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024.
अब तक सीरीज में ऋषभ पंत
पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी पांच टेस्ट खेले. शुरुआती चार टेस्ट में पंत फ्लॉप नजर आए और उनके बल्ले से कोई अर्धशतक नहीं निकला. अब पांचवें टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान पंत ने सीरीज का पहला अर्धशतक बनाया. सीरीज में पंत ने 9 पारियों में क्रमश: 37, 01, 21, 28, 09, 28, 30, 40 और 61 रन बनाए.
ये भी पढ़ें...
स्टार्क की कुटाई कर Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, भारत के टेस्ट इतिहास में कोई नहीं कर सका ऐसा