Rishabh Pant Set Field During Batting: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चेन्नई में खेला जा रहा है. बांग्लादेश का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 158 रन है. दरअसल, बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य है. इस तरह बांग्लादेश को 357 रनों की दरकार है. वहीं, भारतीय टीम को 6 विकेट आउट करने होंगे. बहरहाल, चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन मजेदार नजारा देखने को मिला. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के लिए फील्ड सेट किया. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने बांग्लादेश टीम को फील्डिंग लगाने में मदद की.
जब बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सेट की फील्डिंग...
सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋषभ पंत कह रहे हैं कि अरे ईधर आएगा एक... ईधर कम फील्डर है. यह बात ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांटौ से कही. इसके बाद नजमुल हसन शांटौ ने ऋषभ पंत की बात मानते हुए उस जगह पर फील्डर भेजा, जहां ऋषभ पंत बोल रहे थे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
फैंस को माही की आई याद...
दरअसल, ठीक इसी तरह का नजारा वनडे वर्ल्ड कप 2019 के दौरान देखने को मिला था. जब पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेश के फील्डरों फील्ड सेट करने में मदद की. माही ने बांग्लादेश के खिलाड़ी शब्बीर रहमान को रोका और कहा कि स्क्वॉयर लेग के फील्डर के लेफ्ट में फील्डर के तौर पर खड़े हो जाएं. इसके बाद शब्बीर रहमान ने अपने कप्तान की तरफ देखा तक नहीं, वह सीधे वहां चले गए, जहां महेन्द्र सिंह धोनी कह रहे थे. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ऋषभ पंत की तुलना महेन्द्र सिंह धोनी से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: ऋषभ पंत ने हसन महमूद की गेंद पर जड़ा ऐसा छक्का कि हैरान रह गए विराट कोहली, रिएक्शन वायरल