IND Vs SL: टी20 इंटरनेशनल में ऋषभ पंत को लगेगा तगड़ा झटका, टीम इंडिया से दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता
IND Vs SL: इस साल टी20 फॉर्मेट में पंत का बल्ला बुरी तरह से नाकाम रहा. अब ऋषभ पंत को अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगा. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को इस साल टी20 फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पंत को टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. टीम इंडिया अब ईशान किशन और संजू सैमसन को ज्यादा से ज्यादा मौके देगी.
ऋषभ पंत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन अभी तक के अपने इंटरनेशनल करियर के पंत टी20 फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वर्ल्ड कप की असफलता के बाद अब बीसीसीआई ने कड़े फैसले लेने का मन बना लिया है. इस वजह से ऋषभ पंत को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
पंत को अभी तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला है. इन मैचों में पंत ने 22 के औसत से 987 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट भी कुछ खास नहीं रहा है. पंत ने महज 126 के स्ट्राइक रेट से ही रन बनाए हैं. इतना ही नहीं पंत टी20 इंटरनेशनल में महज तीन अर्धशतक ही लगा पाए हैं.
बीसीसीआई की हुई है आलोचना
खराब प्रदर्शन के बावजूद पंत को ज्यादा मौके मिलने की वजह से बीसीसीआई को आलोचना का शिकार भी होना पड़ा है. हालांकि अब बीसीसीआई दूसरे विकल्प भी आजमा कर देखेगा इसलिए संजू सैमसन और ईशान किशन को ज्यादा मौके दिए जाएंगे.
संजू सैमसन और ईशान किशन दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के दौरान संजू और किशन के बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मौका मिलना तय है.