Rishabh Pant's Instagram Story: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं. अब उन्होंने इस बारे में खुद अपडेट किया है. पंत ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वो अस्पताल के बाहर बैठकर ताज़ी हवा का आनंद लेते दिखाई दिए. पंत अपनी इंजरी के चलते बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अभी इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ कि वो मैदान पर कब वासपी करेंगे. इसी बीच उन्होंने स्टोरी शेयर कर फैंस को अच्छी खबर दी है. 


उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "कभी नहीं पता था कि बाहर बैठने और ताज़ी हवा में सांस लेने में सक्षम होना धन्य महसूस करेगा.” शेयर की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पंत अस्पताल के बाहर बैठे हुए लग रहे हैं. इसमें कुछ इमारतें दिखाई दे रही हैं. पंत की यह स्टोरी फैंस के लिए अच्छी खबर है. वो तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं. हालांकि अभी इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है कि अस्पताल से उनकी छुट्टी कब तक होगी. 


घर जाते वक़्त हुआ था भंयकर कार हादसा


30 दिसंबर, 2022 को पंत की कार का भंयकर एक्सीडेंट हुआ था. इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें लगी थीं. दिल्ली से अपने घर रुड़की लौट रहे पंत की कार डिवाइडर से टकरा जाती है और कई बार पलटते हुए कुछ दूर जाकर रुकती है. इसके बाद उनकी कार में आग लग जाती है. 


हादसे के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में ले जाया गया था, जहां वो करीब एक हफ्ते तक रहे थे. इसके बाद एयरलिफ्ट के ज़रिए उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल लाया गया, जहां उनकी घुटने की सर्जरी हुई थी. उनकी यह सर्जरी सफल रही थी और अब वो रिकवरी की राह पर दिखाई दे रहे हैं.




 


 


ये भी पढ़ें...


WPL 2023: 4 मार्च से शुरू होगा महिला आईपीएल, कब होगा ऑक्शन, कहां खेले जाएंग सारे मैच, यहां लीजिए पूरी जानकारी