Rishabh Pant, IPL 2024: ऋषभ पंत की वापसी का इंतज़ार लंबे वक़्त से किया जा रहा है. पंत 30 दिसंबर, 2022 को गंभीर कार हादसे में घायल हुए थे, जिसके बाद से वो क्रिकेट के फील्ड पर वापसी नहीं कर सके हैं. हालांकि अब भारतीय विकेटीकपर बैटर लगभग रिकवर हो चुके हैं और उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी दम दिखाना शुरू कर दिया है.
पंत ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर की है, जिससे ये साफ हो गया है कि अब वो वापसी के बहुत ही करीब हैं. वीडियो में पंत सबसे पहले विकेटकीपिंग करते हुए दिख रहे हैं. कीपिंग के दौरान पंत बिल्कुल सहज दिख रहे हैं उन्हें किसी भी तरह की असहजता महसूस नहीं हो रही है, जो उनकी वापसी का बड़ा संकेत दे रही है.
इसके बाद वीडियो में पंत बैटिंग करते हुए भी दिखे. बैटिंग में उन्होंने क्लासिक से लेकर ताबड़तोड़ शॉट खेले. बैटिंग में भी पंत को किसी तरह की असहजता नहीं दिखी. उन्होंने दोनों दिशाओं में शॉट लगाए. पंत की वीडियो पर कमेंट करते हुए नितीश राणा ने 'शेर' लिखा.
IPL 2024 में हो सकती है वापसी
पंत आईपीएल 2024 के ज़रिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने कहा था कि अगर वो पंत से खेलने के लिए कहेंगे तो उन्हें विकेटकीपर बैटर से जवाब मिलेगा कि मैं पूरा सीज़न खेलने के लिए तैयार हूं. हालांकि पोंटिंग ने ये भी कहा था कि वो किस क्षमता में खेल सकते हैं, अभी ये तय नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो आईपीएल के ज़रिए वापसी करते हैं या नहीं.
बता दें कि पंत की गैरमौजूदगी में आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली की कमान संभाली थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत बतौर कप्तान आईपीएल में वापसी करते हैं या फिर एक खिलाड़ी के रूप में दिल्ली कैपिटल्स में आते हैं.
ये भी पढ़ें...