Rishabh Pant Ajaz Patel Hindi: 24 अक्टूबर से भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच पुणे में शुरू हुआ. पहले दिन कीवी टीम 259 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, वहीं जवाब में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं. इस बीच ऋषभ पंत और एजाज पटेल के बीच एक वाकया जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में ऋषभ पंत कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि पटेल को हिन्दी भाषा आती है.


न्यूजीलैंड की पारी के 78वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की एजाज पटेल उनके सामने थे. दरअसल गेंद फेंके जाने से पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सुंदर से कहा कि वो फुल लेंथ और ऑफ स्टम्प से बाहर की तरफ बॉलिंग करें. जैसे ही सुंदर ने ऐसा किया, एजाज पटेल ने बल्ला घुमाते हुए लॉन्ग-ऑन की तरफ चौका लगा दिया. पंत को भी अंदाजा हो गया था कि उनसे गलती हो गई है. इस कारण वो अपने बचाव में कहते दिखे, "मुझे क्या पता कि इसको (एजाज पटेल) को हिन्दी आती है."


अच्छी बात ये रही कि उसके 2 गेंद बाद ही वॉशिंगटन सुंदर ने एजाज पटेल 4 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था. पुणे टेस्ट की पहली पारी के स्टार वॉशिंगटन सुंदर ही रहे, जिन्होंने न्यूजीलैंड के कुल 7 बल्लेबाजों को आउट किया. ये आंकड़े इसलिए भी खास हैं क्योंकि वॉशिंगटन अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 6 विकेट ले पाए थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने एक ही पारी में सात विकेट चटका डाले हैं.


इस सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर टीम इंडिया को स्तब्ध कर दिया था. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम अब भी 243 रनों से पिछड़ रही है और इस बीच रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे.


यह भी पढ़ें:


INDW vs NZW: भारत ने वर्ल्ड चैंपियन को किया चित्त, 59 रनों से हराकर लिया विश्व कप की हार का बदला