IND Vs AUS: ऋषभ पंत को जरूर मिलनी चाहिए प्लेइंग 11 में जगह, गिलक्रिस्ट ने बताई इसकी वजह
IND Vs AUS: ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर छिड़ी बहस में गिलक्रिस्ट ने पंत का समर्थन किया है. गिली का मानना है कि पंत को प्लेइंग 11 में जगह जरूर मिले.
India Vs Australia: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और ऋषभ पंत को शामिल करने पर बहस छिड़ी हुई है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का समर्थन किया है. गिलक्रिस्ट ने कहा है कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए.
टीम इंडिया अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि कार्तिक और पंत में से कैसे प्लेइंग 11 में जगह दी जाए. कार्तिक इस फॉर्मेट में विशेषज्ञ फिनिशर होने का दावा करते हैं तो पंत का बाएं हाथ का बल्लेबाज होना नकारा नहीं जा सकता. हालांकि पंत का टी20 रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली नहीं है.
गिलक्रिस्ट ने कहा, "जिस बहादुरी और साहस के साथ पंत विपक्षी गेंदबाजी का सामना करते हैं तो मुझे लगता है कि पंत को निश्चित रूप से एकादश में होना चाहिए. दोनों साथ साथ खेल सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि पंत को एकादश में अवश्य रहना चाहिए."
पोंटिंग ने भी किया समर्थन
कार्तिक हाल में हुए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खेले थे लेकिन हांगकांग के खिलाफ अगले मैच में पंत को एकादश में लाया गया. सुपर फोर मैचों में पंत पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले लेकिन मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में कार्तिक को चुना गया.
हालांकि गिलक्रिस्ट ने पंत का समर्थन किया लेकिन वह कार्तिक के फिनिशिंग कौशल के भी मुरीद हैं और उनका मानना है कि दोनों एक टीम में खेल सकते हैं.
इससे पहले आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत को कार्तिक और पंत दोनों को एक ही एकादश में उतारने की कोशिश करनी चाहिए, ऐसा पहले कुछ मौकों पर हुआ है. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू शो में कहा, ''मुझे वास्तव में लगता है कि भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम में ये दोनों खिलाड़ी कार्तिक और पंत हैं. मुझे परवाह नहीं है कि वे दोनों कीपर हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उनकी बल्लेबाजी काफी है. मध्य क्रम में ऋषभ और फिनिशर के रूप में दिनेश, वे मेरे लिए बेहद खतरनाक लग रहे हैं.''