एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है. एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में पंत ने शतक जड़ा और दूसरी पारी में वो अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. इस शानदार प्रदर्शन के साथ पंत ने उन सवालों के जवाब भी दे दिए जो दक्षिण अफ्रीका सीरीज में परफॉर्म नहीं करने के बाद उठ रहे थे. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टेस्ट की तरह टी20 में भी पंत बेहतरीन खिलाड़ी साबित होंगे.
अभी तक लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में ऋषभ पंत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. पंत ने वनडे में 32 के औसत से रन बनाए हैं जबकि टी20 में उनका औसत 23 का है. सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में बतौर ओपनर मौका देने का सुझाव दिया है.
गावस्कर ने कहा, ''पंत से ओपन करवाने का विकल्प बुरा नहीं हैं. गिलक्रिस्ट वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर चुके हैं. टेस्ट में गिली नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते थे. लेकिन वनडे में वो अलग ही तेवर के साथ खेलते थे. पंत भी वैसे ही साबित हो सकते हैं. पंत को खेलने के लिए ज्यादा ओवर मिलने चाहिए.''
पंत के बल्लेबाजी क्रम में हो सकता है बदलाव
गावस्कर ने आगे कहा, ''हम पंत को फिनिशर के तौर पर देख रहे हैं. लेकिन तब ऐसा होता है कि खिलाड़ी को आते ही बड़े शॉट लगाने पड़ते हैं और इसी चक्कर में जल्दी आउट होने की संभावना रहती है. पंत को आते ही पहली गेंद से बड़े शॉट लगाने की जरूरत नहीं है. पंत के पास कुछ वक्त होना चाहिए जिससे वो पेस को समझ पाए. ऐसा करना इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होगा.''
बता दें कि फिलहाल पंत वनडे और टी20 में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद पंत के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
Virat Kohli के खराब फॉर्म से पहुंच रहा है टीम इंडिया को नुकसान, उठने लगे हैं ऐसे सवाल