Rishabh Pant Century England vs India Edgbaston: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने इस शतक की बदौलत कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वे बर्मिंघम के एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले सिर्फ दो भारतीय बैट्समैन ही ऐसा कर पाए हैं. टीम इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली एजबेस्टन में टेस्ट शतक लगा चुके हैं. पंत ने इसके अलावा और भी रिकॉर्ड अपने नाम किए.


पंत ने एजबेस्टन में शतक जड़ते ही विराट और सचिन की स्पेशल लिस्ट में जगह बना ली. वे इन दोनों के बाद इस मैदान पर टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. इसके साथ-साथ पंत इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 89 गेंदों में शतक लगाया है. जबकि मोहम्मद अजहरूद्दीन इस मामले में पहले स्थान पर हैं. अजहर ने 1990 में 88 गेंदों में सेंचुरी जड़ दी थी. जबकि तीसरे स्थान  पर पंत खुद हैं. उन्होंने ओवल में 117 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.


इंग्लैंड में भारतीयों के सबसे तेज़ टेस्ट शतक -



  • 88 गेंद- मोहम्मद अज़हरूद्दीन, लॉर्ड्स 1990

  • 89 गेंद- ऋषभ पंत, बर्मिंघम 2022

  • 117 गेंद- ऋषभ पंत, ओवल 2018

  • 118 गेंद- केएल राहुल, ओवल 2018

  • 130 गेंद- कपिल देव, ओवल 1990


यह भी पढ़ें : Rishabh Pant Record: ऋषभ पंत की दमदार पारी ने बनाया रिकॉर्ड, टीम इंडिया के लिए ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर


IND vs ENG: फिर टूटा फैंस का दिल! एजबेस्टन में भी कोहली के बल्ले से नहीं निकले रन; सामने आए ऐसे रिएक्शन