Rishabh Pant Throws Khaleel Ahmed Swimming Pool: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान शूट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह घटना अमेरिका में हुई थी और इस वायरल वीडियो में ऋषभ पंत ने खलील अहमद को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया है. दरअसल अहमद पीछे से आकर पंत के गले लगना चाह रहे थे, लेकिन वे नहीं जानते थे कि उन्हें चंद सेकेंड बाद ही स्विमिंग पूल में डुबकी लगानी पड़ जाएगी.


वायरल वीडियो में ऋषभ पंत के पीछे एक सिक्योरिटी गार्ड चल रहा है और उनके साथ एक टूर गाइड भी है. इस बीच खलील अहमद पीछे से आते हैं और ऋषभ पंत को पकड़ कर गले लगाने की कोशिश करते हैं. मगर पंत के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. भारत के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मस्ती भरे अंदाज में खलील अहमद को धक्का देकर स्विमिंग पूल में गिरा दिया. खलील इस हरकत से चौंक गए थे, उन्होंने कूदने का भी प्रयास किया लेकिन पानी से अपना बचाव नहीं कर पाए. खलील के चेहरे पर चौंकाने वाला भाव था, वहीं पंत जोर से ठहाके लगाते नजर आए.






याद दिला दें कि ऋषभ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान टीम इंडिया के नंबर-3 बल्लेबाज की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला. उन्होंने USA और वेस्टइंडीज की कठिन पिचों पर 8 मैचों में करीब 127.6 के स्ट्राइक रेट से 171 रन बनाए थे. दूसरी ओर खलील अहमद को वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया था. खलील ने हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर ठीकठाक प्रदर्शन किया. खलील ने सीरीज में 3 मैच खेले, जिनमें 3 विकेट चटकाए.


इससे पूर्व पंत और अहमद के लिए IPL 2024 का सीजन लाजवाब रहा था. एक तरफ पंत ने 13 मैचों में 40.5 के औसत से 466 रन बनाए थे. वहीं खलील अहमद भी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने हालिया सीजन में 14 मैचों में 17 विकेट लिए थे.


यह भी पढ़ें:


BCCI का नया फरमान, स्टार खिलाड़ी भी खेलें घरेलू क्रिकेट; सिर्फ इन 3 को मिली छूट