Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन को शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. आगामी सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा. हालांकि इस बार का सीजन शुरू होने से पहले कुछ स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी की वजह से थोड़ा फीका दिख सकता है, जिसमें ऋषभ पंत से लेकर जसप्रीत बुमराह तक का नाम शामिल है.


आईपीएल 2023 के सीजन में इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल होने की वजह लंबे समय के लिए क्रिकेट मैदान से दूर हो चुके हैं, जिसमें उनकी जगह पर आगामी सीजन में डेविड वॉर्नर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है.


मुंबई इंडियंस टीम का प्रमुख हिस्सा रहने वाले जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का जलवा भी आगामी आईपीएल सीजन में देखने को नहीं मिलेगा. बुमराह पिछले साल से बैक इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं और इसी कारण अब वह इसकी सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड गए हुए हैं, जिसके बाद बुमराह कब तक मैदान पर फिट होकर वापसी करेंगे इसको लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है.


काइल जेमिसन, झाय रिचर्डसन और प्रसिद्ध कृष्णा भी नहीं दिखेंगे खेलते हुए


आगामी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा कीवी तेज गेंदबाज काइल जेमिसन भी स्ट्रेस फ्रेक्चर की समस्या सामने आने के बाद इस सीजन में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्स जो मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे उन्हें हैमस्ट्रिंग में समस्या होने की वजह से सर्जरी करानी पड़ी और इस कारण वह इस आईपीएल सीजन में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे.


इसके अलावा पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा भी अपनी बैक सर्जरी की वजह से इस सीजन में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर भी ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह आईपीएल 2023 सीजन के पहले हाफ में अपनी पीठ की समस्या की वजह से बाहर रह सकते हैं.


 


यह भी पढ़े...


Exclusive: IPL 2023 में कौन लेगा ऋषभ पंत की जगह, क्या सरफराज खान करेंगे विकेटकीपिंग? abp से बातचीत में कैफ ने दिया जवाब