Watch: धोनी को भी इंस्टा लाइव पर जोड़ना चाह रहे थे पंत, पूर्व कप्तान ने देखते ही कर लिया फोन बंद
Rishabh Pant Insta Live: इंस्टा लाइव पर ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल नजर आए. इस दौरान इन खिलाड़ियों के बीच खूब मजेदार बातचीत हुई.
![Watch: धोनी को भी इंस्टा लाइव पर जोड़ना चाह रहे थे पंत, पूर्व कप्तान ने देखते ही कर लिया फोन बंद Rishabh Pant tries to drag Dhoni into Insta live Rohit Sharma Suryakumar Yadav Yuzvendra Chahal Watch: धोनी को भी इंस्टा लाइव पर जोड़ना चाह रहे थे पंत, पूर्व कप्तान ने देखते ही कर लिया फोन बंद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/f2e7b17aa731bac0476d61a111a68dea1658891916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni Insta Live: टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां अभी वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद यहां टी20 सीरीज शुरू होगी. वनडे सीरीज में गैरमौजूद रहे रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज भी अब टी20 सीरीज के लिए विंडीज पहुंच चुके हैं. इन सब के बीच मंगलवार 26 जुलाई को कुछ भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) इंस्टाग्राम पर लाइव (Insta Live) दिखे. इनमें ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा जैसे सितारे शामिल थे. जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस इंस्टा लाइव पर एमएमस धोनी (MS Dhoni) को भी जोड़ने की कोशिश की तो पूर्व भारतीय कप्तान ने देखते ही फोन बंद कर लिया.
ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के फैंस के लिए यह लाइव चैट शुरू की थी. इस चैट में वह कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के साथ जमकर मजाक-मस्ती करते नजर आए. इन तीनों खिलाड़ियों ने यहां युजवेंद्र चहल के साथ भी खूब मजाक किया. जैसे ही यह चैट शुरू हुई तो चंद मिनटों में इसे लाइव देखने वाले फैंस की तादाद ढाई लाख से ऊपर पहुंच गई.
Here is Full recording of Rohit’s Insta live with Sky , Pant and Chahal 🛑
— Plasmid (@GOATED_ROHIT) July 26, 2022
All four are my fav 😍
Rip Rohit’s Wi-Fi 😭😭😭😭 pic.twitter.com/34gB9Fotiz
इस बीच पंत ने इस लाइव चैट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को भी एड करने की कोशिश की. यह कॉल सबसे पहले साक्षी ने उठाया. उन्होंने सबसे हैलो करने के बाद फोन धोनी को दे दिया. धोनी को देखते ही पंत ने जैसे ही कहा 'रखो रखो, भैया को थोड़ा लाइव पर रखो' तो धोनी ने हंसते हुए इन साथी खिलाड़ियों को हाई बोला और फिर फौरन फोन बंद कर लिया. यह देखकर पंत, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव काफी देर तक हंसते रहे.
7️⃣ seconds of pure joy! 💙
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) July 26, 2022
PS: That 🆒 cameo by MS Dhoni 😂 pic.twitter.com/HFGD8Yy9iC
आज होगा वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज (27 जुलाई) आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले टीम इंडिया (Team India) जीत चुकी है. यानी सीरीज पहले ही भारत के नाम दर्ज हो चुकी है. अब इस मुकाबले को जीतकर भारत के पास विंडीज टीम का व्हाइट वॉश करने का मौका होगा.
यह भी पढ़ें..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)