ऋषभ पंत का कार्टून के प्रति लगाव किसी से छुपा नहीं है. ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 'स्पाइडरमैन' थीम सॉन्ग का हिंदी वर्जन गाते हुए देखा गया था और इसके बाद तो कार्टूनों के प्रति उनका प्रेम किसी के लिए रहस्य नहीं रहा. गाबा में भारत की जीत के हीरो रहे पंत ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक और फेमस कार्टून करैक्टर 'टॉम' के प्रति अपनी पसंद जाहिर की.
पंत ने खुद की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए हैं और इस पर कार्टून करैक्टर टॉम फोटो बनी हुई थी. उन्होंने कैप्शन लिखा "आप में से कितने लोगों ने इस मशहूर कार्टून को देखा है?,"
चहल के साथ राशिद खान ने भी किया ट्रोल
फोटो पोस्ट करने के तुरंत बाद युजवेंद्र चहल ने पंत पर चुटकी चुटकी लेते हुए ट्रोल किया. पंत ने कमेंट किया "आपको या टॉम भाई को ?,"
पंत को चिढ़ाने में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान भी चहल के साथ हो गए. राशिद ने लिखा "मैंने आप और टॉम दोनों को कई बार देखा है"
ब्रिस्बेन टेस्ट जीताने में पंत ने निभाई थी अहम भूमिका
गौरतलब है कि ब्रिस्बेन टेस्ट में पंत ने चौथी पारी में 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को एक यादगार सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. पंत को उनकी मैच जिताने वाली पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था .इससे भारत चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने में सफल रहा.
ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने के बाद भारत अब चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा.
यह भी पढ़ें-
Ind vs Eng: भारत आने पर इंग्लैंड की टीम होगी क्वारंटीन, प्रैक्टिस के लिए मिलेंगे सिर्फ 3 दिन
PAK Vs SA: 13 साल बाद पाकिस्तान की जमीन पर टेस्ट मैच खेलेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम