कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईपीएल सीजन 14 कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. लीग से जुड़े सभी क्रिकेटर्स अपने-अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, अब क्रिकेटर्स खुद को फिट रखने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. हाल ही में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बैट्समैन ऋषभ पंत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे गार्डन एरिया में घास काटने की मशीन से एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.


ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए ऋषभ ने अंग्रेजी में लिखा, "ये दिल मांगे मोर." इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ऋषभ फिटनेस को बरकरार रखने के लिए घास काटने की मशीन का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से लोग अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में ऋषभ भी घरेलू तरीका अपनाकर खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं.






ऋषभ के फैंस ने दी प्रतिक्रिया


ऋषभ के फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "आपने शानदार तरीका अपनाया है. इसे कोई भी ट्राई कर सकता है." एक और यूजर ने लिखा, "लॉकडाउन का सही उपयोग." वहीं, एक यूजर ने ऋषभ की तारीफ करते हुए लिखा, "आप शानदार क्रिकेटर के साथ साथ अच्छे इंसान भी हैं. आप ऐसे ही हमें गर्व करने का मौका देते रहिए." बता दें कि ऋषभ जल्द ही टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी जाने वाले हैं.


 ये भी पढ़ें :-


चीन में जनसंख्या सबसे धीमी गति से 1.412 अरब हुई, अगले साल से आ सकती है गिरावट


रूस के कज़ान में स्कूल में गोलीबारी, 11 लोगों की मौत, 17 साल के एक बंदूकधारी को पकड़ा गया