Rishabh Pant vs Ishan Kishan Stats & Record: पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान से दूर हैं. वहीं, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल के अलावा ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों को आजमाया जा रहा है. दरअसल, क्रिकेट फैंस ऋषभ पंत और ईशान किशन के बीच अकसर तुलना करते रहते हैं. लेकिन अगर दोनों खिलाड़ियों के रिकार्ड और आंकड़े पर नजर डालें तो कौन बेहतर हैं? बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे ऋषभ पंत और ईशान किशन के आंकड़ों पर.
वनडे फॉर्मेट में ऋषभ पंत और ईशान किशन के आंकड़े
ऋषभ पंत ने साल 2018 में अपना वनडे डेब्यू किया. अब तक ऋषभ पंत 30 वनडे मैचों में 865 रन बना चुके हैं. ऋषभ पंत ने वनडे फॉर्मेट में 34.60 की एवरेज और 106.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. साथ ही इस खिलाड़ी ने 1 शतक के अलावा 5 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, ईशान किशन ने वनडे डेब्यू साल 2021 में किया. अब तक ईशान किशन ने 17 वनडे मैचों में 694 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में ईशान किशन ने 42.26 की एवरेज और 107.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. साथ ही ईशान किशन दोहरा शतक के अलावा 6 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
टेस्ट और इंटरनेशनल टी20 मैचों में दोनों कहां हैं?
ऋषभ पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की एवरेज से 2271 रन बनाए हैं. साथ ही ऋषभ पंत ने 5 बार शतक का आंकड़ा छुआ है. जिसमें इस बल्लेबाज ने 3 शतक विदेशी सरजमीं पर बनाए हैं. वहीं, अब तक ईशान किशन ने 2 टेस्ट पारियों में 78 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत के टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 66 टी20 मैचों में 22.43 की एवरेज और 126.37 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं. जबकि ईशान किशन ने 29 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 686 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने इंटरनेशनल टी20 मैचों में 24.50 की एवरेज और 121.63 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-