Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार सुबह एक भयानक कार हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर उसमें आग लग गई. इस हादसे में पंत बाल-बाल बच गए. उन्हें कई गंभीर चोटें आईं. सुबह 5.30 बजे यह हादसा हुआ. यहां सबसे बड़ी बात यह कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए इतनी सुबह दिल्ली से रुड़की जा रहे थे.


बांग्लादेश दौरे के बाद पंत सीधे दुबई चले गए थे. वह कल ही दुबई से दिल्ली लौटे थे. अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए वह दिल्ली से शुक्रवार तड़के अपने घर की ओर चल पड़े. वह अपनी बीएमडब्ल्यू कार में सवार थे. कार में वह अकेले ही थे. रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास एक मोड़ पर उनकी तेज स्पीड कार रेलिंग से जा टकराई.


रेलिंग से टकराने के बाद कार में आग भी लग गई. कार की हालत देख कोई भी यह अंदाजा नहीं लगा सकता कि इसमें सवार शख्स बच सकता है. दरअसल कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. मौके पर 108 और हरिद्वार पुलिस ने पहुंचकर ऋषभ को रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में पंत के दाहिने पैर का लिगामेंट टूट गया है. उनके सिर में भी चोट आई है. पीठ पर जलने के निशान भी नजर आ रहे हैं.


श्रीलंका सीरीज से बाहर हैं पंत
ऋषभ पंत आगामी टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हैं. उन्हें न तो टी20 स्क्वाड में जगह मिली है और न ही वनडे स्क्वाड में लिया गया है. उन्हें स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग प्रोग्राम के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) बुलाया गया है. यहां वह अपनी फिटनेस पर काम करेंगे.


यह भी पढ़ें...


WTC Points Table: बॉक्सिंग डे टेस्ट गंवाकर WTC Final की रेस में और पिछड़ी दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया का दावा हुआ मजबूत