आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने ऋषभ पंत कप्तानी को लेकर कहा है कि पंत इसे लेकर तैयार नहीं थे, लेकिन उन्होंने काफी सकारात्मकता दिखाई. उन्होंने एक टीम बनाई और उसे सपोर्ट भी किया. उनकी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन कर कप्तान को सही साबित किया है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल के इस सीजन में 8 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है.


बेहतरीन कोच हैं प्रवीण आमरे


दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत इस समय तक के अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी की धार ने सभी को प्रभावित किया है. प्रवीण आमरे इस वक्त देश में उपलब्ध बेहतरीन कोचेस में शुमार किए जाते हैं. आमरे ने क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत करते हुए कहा कि ऋषभ जब अंडर-19 टीम से दिल्ली कैपिटल्स के लिए ट्रायल देने आए थे, तब भी बिना किस खास एफर्ट के वे लंबे-लंबे छक्के लगाने की क्षमता रखते थे.  धीमी और कम उछाल वाली पिच पर भी ऐसा करने की उनमें खासियत थी. उसी वक्त आमरे को लगा था कि ऋषभ पंत में कुछ खास बात है. अब तो पंत में परिवक्वता भी आ गई है. वे अनुभव से सीख रहे हैं और टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों का आनंद ले रहे हैं.


क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कप्तान की भूमिका कोच से अहम्


आमरे ने बताया कि आईपीएल में श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ कप्तानी के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन उन्होंने सकारात्मकता दिखाते हुए अच्छा नेतृत्व किया. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कप्तान की अहमियत कोच से भी ज्यादा होती है. ऋषभ ने जब भी कप्तान के रूप में जरूरत थी जिम्मेदारी ली. अच्छी बात ये रही की उनके ओपनर शिखर धवन टीम को न केवल अच्छी शुरूआत दे रहे हैं, बल्कि पिच पर टिके रहकर मैच फिनिश भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


गावस्कर ने आरसीबी की तारीफ के पुल बांधे, मैक्सवेल को बताया ‘सरप्राइस पैकेज’


दानिश कनेरिया ने मोहम्मद आमिर पर पाक क्रिकेट बोर्ड को 'ब्लैकमेल' करने का लगाया आरोप