भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेले गए चौथे टेस्ट के चौथे दिन के दौरान सोमवार को विकेट के पीछे हॉलीवुड का 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन' गाना गाते हुए देखे गए. पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पंत को स्पाइडर पंत नाम देते हुए उनका एक फोटो शेयर किया है.
ICC ने पंत का फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया- "स्पाइडर-पंत, स्पाइडर-पंत, एक मकड़ी जो कुछ भी कर सकती है, छक्का मारता है, कैच लेता है, भारत को मैच जिताता है."
गाबा में भारत ने रचा था इतिहास
गौरतलब है कि गाबा में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज थी. इस मैदान पर भारत की यह पहली टेस्ट जीत थी. ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत को चौथी पारी में 328 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने सात विकेट खोकर हासिल कर लिया था. गाबा में 300 से ज्यादा रनों के लक्षय का पीछा करने वाली भारतीय टीम दुनिया की पहली टीम बन गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 32 साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच हारा था.
ऋषभ पंत रहे थे भारत की जीत के हीरो
भारत इस ऐतिहासिक जीत के होरो भी ऋषभ रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल पेस अटैक के सामने धैर्य और आक्रामकता, दोनों दिखाते हुए 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का निकला था. इसके साथ ही वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे.
यह भी पढ़ें-
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट