Rishabh Pant Record: ऋषभ पंत की दमदार पारी ने बनाया रिकॉर्ड, टीम इंडिया के लिए ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर
India vs England: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार पारी खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने बतौर विकेटकीपर बैट्समैन 2000 टेस्ट रन पूरे किए.
Rishabh Pant Record India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंगम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसमें भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है. इस दौरान टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. भारत ने 98 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभालते हुए भारत का स्कोर 250 रनों के पार पहुंचा दिया. इस दौरान पंत ने शतक और जडेजा ने अर्धशतक जड़ा. पंत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
ऋषभ पंत टेस्ट मैचों में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले विकेटकीपर बैट्समैन बन गए हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी और सैयद किरमानी भी टेस्ट मैचों में 2000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इसके साथ-साथ पंत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वे एशिया के बाहर भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मामले में वीरेंद्र सहवाग पहले और मोहम्मद अजहरुद्दीन पहले स्थान पर हैं.
टीम इंडिया के टैलेंटेड खिलाड़ी पंत एक कैलेंडर ईयर में दो शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बैट्समैन बन गए हैं. उनसे पहले ऋद्धिमान साहा भी यह कमाल कर चुके हैं. साहा ने साल 2017 में यह कमाल किया था. जबकि धोनी ने साल 2009 में यह कारनामा कर चुके हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी. लेकिन इसके बाद पंत और जडेजा ने पारी को संभाला. इन दोनों ही बल्लेबाजों की पारियों की मदद से भारत का स्कोर 250 रनों के पार पहुंच गया. जडेजा ने दमदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा.
यह भी पढ़ें : Watch Video: James Anderson ने शुभमन गिल और पुजारा को अपने 'ट्रैप' में फंसाया, देखें वीडियो