ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग का मानना है कि भारत के विकेटकीपर पंत में काफी टैलेंट है और वो जल्द ही टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल होंगे. पॉन्टिंग आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े हैं और वो जल्द ही पंत के साथ काम करने के लिए भी तैयार हैं.


पॉन्टिंग ने कहा कि, ''इस युवा खिलाड़ी में काफी टैलेंट है. मैं आईपीएल में उनके साथ काम करने के लिए तैयार हूं और उसका इंतजार कर रहा हूं और मुझे लगता है कि ये खिलाड़ी जल्द ही टीम में शामिल होगा.

बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल को डुअल रोल के लिए तैयार किया है जहां केएल टीम के बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं. वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि पंत प्लेइंग 11 में कब आएंगे.

पिछले कुछ महीनों से केएल राहुल का प्रदर्शन दमदार है. ऐसे में उन्हें जिस स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा रहा है वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले दोनों मैचों ने केएल राहुल ने बेहतरीन इनिंग्स खेली और अर्धशतक भी जमाया जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया अब सीरीज में 2-0 की लीड ले चुकी है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में इन दोनों जीत के पीछे केएल राहल का भी हाथ है क्योंकि एक तरफ जहां उनका बल्ला तो बोला ही साथ में उन्होंने काफी दमदार विकटकीपिंग भी की. अब देखना होगा की तीसरे टी20 में ठीक यही टीम कॉम्बिनेशन होता है या फिर टीम को बदला जाता है क्योंकि पहले टी20 में जिस प्लेइंग 11 को खिलाया गया था ठीक इसी प्लेइंग 11 को दूसरे टी20 में भी खिलाया गया था. ऐसे में टीम बदले जाने की संभावना बेहद कम है.