IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ फ्लॉप होने पर ऋषभ पंत की टीम इंडिया से होगी छुट्टी! जानें क्या कहते हैं आंकड़े
Rishabh Pant Stats: आंकड़े बताते हैं कि ऋषभ पंत ने वनडे फॉर्मेट में 34.60 की औसत से 865 रन बनाए हैं. जबकि 66 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं.
IND vs BAN ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को मीरपुर में खेला जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इस दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं, लेकिन सबकी निगाहें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर होगी. दरअसल, ऋषऊ पंत ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी निराश किया.
लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में फ्लॉप रहे हैं ऋषभ पंत!
खासकर, ऋषभ पंत लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में काफी संघर्ष कर रहे हैं. वहीं, बांग्लादेश की टीम कागजों पर कमजोर आंकी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद ऋषभ पंत के लिए वापसी करना आसान नहीं होगा. दरअसल, पिछले दिनों ऋषभ पंत ने कहा था कि वह महज 25 साल के हैं, जब वह 30-32 साल के हो जाएं, तब प्रदर्शन की तुलना की जाए. ऋषभ पंत के इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि यह विकेटकीपर बल्लेबाज काफी दवाब में है. गौरतलब है कि संजू सैमसन और ईशान किशन जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों को ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं. वहीं, ऋषभ पंत लगातार मौकों को गवां रहे हैं.
क्या कहते हैं ऋषभ पंत के आंकड़े?
क्रिकेट के जानकार कहते हैं कि अगर ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में फ्लॉप होते हैं तो टीम इंडिया से इस खिलाड़ी की छुट्टी हो सकती है. आंकड़े बताते हैं कि पिछली 9 पारियों में ऋषभ पंत के बल्ले से महज 96 रन निकले हैं. वहीं, इस दौरान ऐवरेज 11 से भी नीचे रहा है. जबकि सर्वाधिक स्कोर 27 रन रहा है. हालांकि, टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं. इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट में 34.60 की औसत से 865 रन बनाए हैं. जबकि 66 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-
PAK vs ENG: नसीम शाह पाकिस्तानी पत्रकार पर भड़के, कहा- 'आप हमें भी मारना चाहते हैं', देखें Video